अंतर्राष्ट्रीय

40 वर्षों से कुछ पलों के लिए भी सोई ही नहीं ये महिला

नई दिल्ली। कहते हैं कि सुकून की नींद सोना भी किसी वरदान से कम नहीं है। हमारे शरीर के लिए खानपान, व्यायाम अथवा अन्य काम जितनी आवश्यक हैं उतना ही आवश्यक आराम भी है। थकान को मिटाने के लिए जब हम नींद लेते हैं तो उस समय भी हमारे शरीर से कई विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं। कई बार ऐसा होता है कि काम की व्यस्तता के कारण अगर हम आराम नहीं कर पाते तो हम मानसिक और शारीरिक रूप से काफी थका हुआ महसूस करते हैं।
परंतु चीन की ‘ली ज्हानयिंग’ नामक एक महिला ने दावा किया है कि वह तो 40 वर्षों से कुछ पलों के लिए भी सोई ही नहीं है। वह चीन के हेनान की रहने वाली है। ली ज्हानयिंग का कहना है कि बचपन में केवल वह 5-6 वर्षों तक ही सो पाई। इस कहानी पर विश्वास करना आपके लिए थोड़ा कठिन जरूर हो सकता है।लेकिन उनके पति ‘लियू सुओक्विन’ ने भी यही बताया कि, उसने अपनी पत्नी को कभी सोते हुए देखा ही नहीं है। इस समस्या से निजात पाने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी को नींद की दवाइयां भी ला कर दी परंतु कोई हल नहीं निकला।

ली ज्हानयिंग के इस दावे के बाद इस बात की पुष्टि करने के लिए बहुत से लोग आए परंतु उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई। बहुत से चिकित्सकों से इलाज करवाने के बाद भी भी आज तक तो नहीं पाई हैं। लेकिन कुछ ही समय पहले जब ली ने बीजिंग के एक अस्पताल में जांच करवाई तो उनकी इस बीमारी का पता चल गया।
चिकित्सकों ने ली को लगभग 48 घंटों तक निगरानी में रखा। तब जाकर उन्हें पता चला कि ली सोती तो है परंतु सामान्य इंसानों की तरह नहीं। ली आंख खोलकर सोती है, बंद करके नहीं और उनकी नींद बहुत हल्की है। इस बीच उसका दिमाग और शरीर के कई भाग नींद की अवस्था में होते हैं। जब चिकित्सकों ने ली का अवलोकन किया तो, उन्होंने देखा कि अपने पति से बात करते-करते ली की आंखों की पुतलियां सिकुड़ गई, तब उन्हें महसूस हुआ कि ली उस समय सो रही थी।

इसके अतिरिक्त चिकित्सकों ने जिक्र किया कि पूरे दिन में 10 मिनट से अधिक ली की आंखें बंद नहीं होती हैं। इस बात से ली द्वारा किया गया दावा सिद्ध होता है कि वह पिछले 40 वर्षों से सो नहीं पाई है। परंतु वैज्ञानिक आधार पर उसका मस्तिष्क और शरीर की अंग उस अवस्था में चले जाते हैं जैसे एक साधारण व्यक्ति के साथ सोने के दौरान होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *