खारकीव में फंसे हैं रुड़की के अनमोल
रुडकी। रुड़की निवासी मेडिकल के छात्र अनमोल गुप्ता भी खारकीव में फंसे हुए हैं। सुबह परिवार वालों से उनकी बात हुई। खारकीव में हालात खराब होने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है। पुरानी तहसील निवासी अनमोल गुप्ता खारकीव मेडिकल एकेडमी ऑफ पोस्ट ग्रेजुएशन एजुकेशन संस्थान में एमएस की पढ़ाई कर रहे हैं। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही वह खारकीव में ही फंसे हुए हैं। परिजन सरकार से उन्हें सकुशल वापस लाने की मांग कर चुके हैं। खारकीव में गोलीबारी की चपेट में आने से कर्नाटक निवासी छात्र की मौत के बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई है। उनके परिवार के सदस्य हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सुबह अनमोल से बात हुई थी। वह तनाव में लग रहा था। सोमवार को जिस बिल्डिंग में वह रहता है वहां के शीशे धमाकों के बाद टूट गए थे। वहां फोन मिलने में भी दिक्कत आ रही है। सर्विस अनरीचेबल बताई जा रही है। परिवार को उम्मीद है कि वह सकुशल भारत वापस लौट आएंगे।