बस दुर्घटना में घायल छात्र की उपचार के दौरान मौत
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पीर की जलालिया पीर के समीप बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र की महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस हादसे में अब तक दो छात्रों की मौत हो चुकी है। छात्र का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। उधर, पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर बस चालक और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। उधर, बस चालक का लेहमन अस्पताल में उपचार जारी है। सोमवार सुबह को छात्र छात्राओं से भरी स्कूल बस जलालिया पीर के पास पीपल के पेड़ से टकरा गई थी।
इस हादसे में बस में सवार छात्रा सृष्टि चौहान (12) पुत्री पदम सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जबकि एक छात्र नितेश नेगी (14) पुत्र दलवीर सिंह नेगी मूल निवासी भंदरौटा चकराता हाल निवासी टौंस कॉलोनी डाकपत्थर विकासनगर और चालक गोपाल निवासी पुल नंबर एक डॉक्टरगंज गंभीर रूप से घायल हो गये थे। दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया था। वहीं, नितेश नेगी की महंत इंद्रेश अस्पताल में सोमवार मध्य रात्रि को उपचार के दौरान मौत हो गयी। डाकपत्थर पुलिस ने नितेश के शव का पोस्टमार्टम कर मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया है। उधर, बस चालक गोपाल का लेहमन अस्पताल में उपचार चल रहा है। डाकपत्थर चौकी प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि चालक की हालत खतरे से बाहर है। चौकी प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में मारी गयी छात्रा के पिता पदम सिंह चौहान की तहरीर पर बस चालक गोपाल और स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।