उत्तराखंड

CM पुष्कर ने वीडियो कॉल कर यूक्रेन में फंसे छात्रों से की बात, बोले- उत्तराखंड के लोगों को लाएंगे वापस

देहरादून। खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूक्रेन में फंसे सभी उत्तराखंड के वासियों को जल्द से जल्द वापस लाने की बात कही है।वो लगातार केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं।सीएम धामी ने खटीमा में उन परिवारों से भी मुलाकात की जिनके बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं।परिजनों के साथ सीएम धामी ने यूक्रेन में फंसे छात्रों से वीडियो कॉल पर बात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाशिवरात्रि के मौके पर खटीमा पहुंचकर चकरपुर स्थित पौराणिक बनखंडी महादेव शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस मौके पर सीएम धामी ने यूक्रेन में फंसे सभी उत्तराखंड के छात्रों के परिजनों से मुलाकात की। सीएम ने परिजनों के माध्यम से यूक्रेन में फंसे उनके बच्चों से बात की और उन्हें जल्द भारत लाने का आश्वासन दिया।

इस मौके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बनखंडी महादेव के मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी जलाभिषेक कर महादेव का आशीर्वाद लिया है और साथ ही महादेव से उत्तराखंड और देश की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *