अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
रुड़की। अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। महिला उपनिरीक्षक डिंपल जोशी क्षेत्र में गश्त कर रहीं थी। रात्रि के समय मखदुमपुर गांव में उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 48 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मखदुमपुर कोतवाली मंगलौर बताया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
साथ ही सोमवार 14 फरवरी को लक्सर सहित सभी विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाने हैं। इसे लेकर पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद से जुड़े खानपुर के बढ़ीवाला और बिजनौर से सटे खानपुर के ही बालावाली बॉर्डर पर रविवार से ही चौकसी बढ़ा दी है। एसओ खानपुर संजीव थपलियाल ने बताया कि बॉर्डर पर रुटीन पिकेट के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं। सीमा पार से आने वाले हर वाहन की सघन तलाशी लेने के साथ ही उधर से आने वाले हर व्यक्ति का डाटा भी बॉर्डर पर इकट्ठा किया जा रहा है।