शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर। कश्मीर संभाग के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसमें सेना के तीन जवान घायल हुए हैं। जिनका उपचार चल रहा है। उधर, सुरक्षाबलों के घेरे में दो आतंकी फंसे हुए हैं। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।
सुरक्षाबलों को दक्षिणी कश्मीर के नौगाम चेक इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में सेना के तीन जवान घायल हुए हैं।
गौरतलब है की पिछले कई दिनो से कश्मीर सीमाओं पर हलचल चली आ रही थी। जिनमे आतंकी इनपुट भी मिले थे।आशंका ह जताई जा रही थी की इनका उद्देश्य गणतंत्र दिवस पर आतंक फैलाने का है।जिसे पूर्ण करने की इनआतंकियों ने कोशिश भी की।ऐसे में सुरक्षा बल पहले से ही सतर्कता बरत रहे थे। साथ ही न आतंकियों को मुह तोड़ जवाब देने में सफल भी हुए है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गये। उनकी पहचान करने की कोशिश जारी है। वे किस संगठन से जुड़े थे, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान जारी है तथा इस बारे में और अधिक ब्योरे का इंतजार है। इस दौरान सेना के तीन जवान घायल हुए।