राष्ट्रीय

पांचवे चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत वोटिंग

उत्तर प्रदेश। पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान चल रहा है। सुबह 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वही, कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। पथराव और फायरिंग भी हुई है।

प्रतापगढ़ में 11:00 बजे तक 20.00 प्रतिशत मतदान
सदर -20.52 प्रतिशत
रामपुरखास -19.43 प्रतिशत
पट्टी-22.40 प्रतिशत
रानीगंज- 18.45 प्रतिशत
विश्वनाथगंज- 17.46 प्रतिशत
बाबागंज- 24.75 प्रतिशत
कुंडा- 17.60 प्रतिशत

गोंडा में सुबह 11 बजे तक 22.34 प्रतिशत मतदान
गोंडा सदर – 23.4 प्रतिशत
मेहनौन-24 फीसदी
कर्नलगंज-23 प्रतिशत
गौरा- 19 फीसदी
तरबगंज-19.12 प्रतिशत
मनकापुर – 23 फीसदी
कटराबाजार- 24.5 प्रतिशत

सरेठी मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब
अयोध्या विधानसभा के 292 सरेठी मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब हो गई, जिसके चलते मतदान बाधित हो गया है। ग्राम पंचायत बधनी में 2 बूथ हैं, जिसमें सुबह बूथ नम्बर 33 पर ईवीएम खराब हो गई। ईवीएम बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ।

अयोध्या में 11 बजे तक 24.60 प्रतिशत मतदान
रूदौली – 25.75 प्रतिश
मिल्कीपूर – 24.43 फीसदी
बीकापुर- 25 प्रतिशत
अयोध्या – 23.10 फीसदी
गोसाईगंज – 23.37 प्रतिशत
जनपद अयोध्या- 24.60 फीसदी

भीमी बूथ पर सीओ और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक के बाद बवाल
अमेठी जिले के भीमी बूथ पर सीओ अर्पित कपूर और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक के बाद बवाल हो गया। जिसके चलते मतदान प्रभावित हो गया। बूथ से दूर गांव में भोजन बन रहा था। इसको लेकर पूछताछ में बवाल हुआ है। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगे। बड़ी संख्या में भीमी गांव के ग्रामीण इकट्ठे हो रहे हैं। हालांकि मौके पर पहुंचे निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व आरओ संजीव कुमार मौर्य के समझाने पर मामला शांत हुआ। करीब आधा घंटे तक बवाल की वजह से मतदान प्रभावित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *