सात दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापन
नई टिहरी। बौराड़ी स्टेडिय़म मे प्लेयर वेलफेयर फाउण्डेशन एवं सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में डा. एपीजे अब्दुल कलाम मंच ने स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के मकसद से चलाये गये सात दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार ने कहा कि प्रशिक्षण से युवाओं में प्रतिभाओं को निखारने का काम किया है।
क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में खेले गये अभ्यास मैचों के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों में रोविन सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सूजल पनाई को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर बल्लेबाज, चमन कुमार को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउण्डर, संदीप को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व शिवम को सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी चुना गया। टिहरी प्रीमियर लीग के संभावितों में भी इन्हें चयनित किया गया। मुख्य अतिथि पंवार ने प्रतिभा के रूप में चयनित किये खिलाडिय़ों को प्रमाण-पत्र वितरित करने का काम किया। इस अवसर पर डा एपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी, अर्जुन बलूनी, कोच अमित बिष्ट व चमन, सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के प्रभारी गौरव परमार आदि मौजूद रहे।