टाइगर 3 में सहायक निर्देशक के तौर पर जुड़े सलमान के भतीजे निर्वाण खान
सलमान खान और कैटरीना कैफ काफी समय से अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए सलमान और कैटरीना रूस गए हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो टाइगर 3 में सहायक निर्देशक के तौर पर सलमान के भतीजे निर्वाण खान भी जुड़ गए हैं। फिल्म की टीम के साथ निर्वाण भी रूस गए हैं
निर्वाण सलमान के भाई सोहेल खान के बेटे हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाइगर 3 में वह सहायक निर्देशक की भूमिका में होंगे। कहा जा रहा है कि निर्वाण भी अपने दादा सलीम खान, चाचा सलमान और पिता सोहेल की तरह इंडस्ट्री में अपना कदम रखना चाहते हैं। बताया गया है कि सहायक निर्देशक के तौर पर उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री कर ली है। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं।
सूत्र ने कहा, निर्वाण बहुत जल्द फिल्मों में शामिल होना चाहते हैं। 21 वर्षीय निर्वाण की निर्देशक बनने की योजना है। सीखने व प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए उन्होंने एक सहायक निदेशक के रूप में काम करने का फैसला किया है। तकनीकी पहलुओं को सीखने के अलावा वह यह भी सीख रहे हैं कि दृश्यों को कैसे सेट किया जाए। सूत्र ने आगे बताया कि वह सभी विभागों के साथ समन्वय बनाने की कला सीख रहे हैं।
माना जा रहा है कि निर्वाण को अपने साथ ले जाने का आइडिया सलमान का था। सलमान चाहते थे कि इस फिल्म से जुड़कर निर्वाण को एक अच्छा एक्सपोजर मिले। सलमान यह सुनिश्चित करने पर ध्यान लगा रहे हैं कि उनका भतीजा निर्वाण सही चीजें सीख पाए। निर्वाण के पिता सोहेल ने भी फिल्म औजार के साथ निर्देशन में डेब्यू किया था। इस फिल्म में भी सलमान मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
फिल्म की पटकथा आदित्य चोपड़ा और लेखक श्रीधर राघवन ने लिखी है। टाइगर 3 की कहानी के कॉन्सेप्ट को 2018 से ही तैयार किया जा रहा था। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे फिल्म के अहम पात्र टाइगर और जोया अलग-अलग देशों की यात्रा करते हैं। फिल्म 2022 में रिलीज होगी। सलमान फिल्म में एक रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर की भूमिका में दिखेंगे। कैटरीना को फिल्म में फिर से जोया की भूमिका में देखा जाएगा।
टाइगर फ्रेंचाइजी की बात करें तो फिल्म एक था टाइगर इसका पहला भाग था, जो 2012 में कबीर खान के निर्देशन में रिलीज हुआ था। फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था और इसे बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस के मामले में भी काफी सफलता मिली थी। इसकी फिल्म सीच्ल टाइगर जिंदा है 2017 में देशभर में रिलीज की गई थी। अली अब्बास जफर की इस फिल्म में कैटरीना, सलमान के साथ मुख्य भूमिका में दिखी थीं।