शुरुआती दो दिन की गिरावट के बाद संभला पेटीएम
नई दिल्ली। बीते 18 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में फ्लॉप एंट्री के बाद पहली बार पेटीएम के स्टॉक में सुधार देखने को मिला है। मंगलवार को पेटीएम का स्टॉक प्राइस 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। मंगलवार को दोपहर के कारोबार में बीएसई इंडेक्स पर पेटीएम का स्टॉक भाव 1446 रुपए था। बीते सोमवार के मुकाबले ये 6.30 फीसदी की तेजी है। बता दें कि 18 नवंबर को गुरुवार का दिन था। इसी दिन पेटीएम की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। इस दिन स्टॉक 27 फीसदी तक टूट गए। इसके बाद सोमवार को बाजार खुला तो इस दिन भी पेटीएम के स्टॉक में बड़ी गिरावट बरकरार थी। अब भी नुकसान में ये निवेशक पेटीएम के स्टॉक में तेजी के बावजूद वो निवेशक अब भी नुकसान में हैं जिन्हें आईपीओ अलॉट हुआ है। दरअसल, रिटेल निवेशकों को आईपीओ के एक लॉट में 6 शेयर मिले थे, प्रति शेयर कीमत 2150 रुपए थी। मंगलवार के कारोबारी भाव के स्तर पर देखें तो अब भी निवेशक प्रति शेयर 704 रुपए नुकसान में हैं। वहीं, लॉट के हिसाब से देखें तो 4,224 रुपए का नुकसान है।
मार्केट कैपिटल कितना : पेटीएम का मार्केट कैपिटल 93,740.37 करोड़ रुपए है। इश्यू प्राइस पर पेटीएम का मार्केट कैपिटल 1.39 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। इस लिहाज से देखें तो अब भी निवेशक 47 हजार करोड़ रुपए के नुकसान में हैं।