श्रीनगर में आतंकी हमले की खबर
नई दिल्ली। जम्म-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमले की खबर सामने आई है। यहां के चानापोरा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया है। इस हमले में एक जवान के घायल होने की बात भी सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के चनापोरा थाने के बाहर सुरक्षा बल के नाके पर ग्रेनेड हमला किया गया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान बुरी तरह जख्मी हो गया। जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर श्रीनगर के चानापोरा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया।
शुक्रवार को आतंकवादियों ने जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में एक जवान घायल हो गया है। हमले के तुरंत बाद जेके पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने मोर्चा संभाला और इलाके की घेराबंदी कर ली है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चनापोरा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ बीएन 29 पर ग्रेनेड फेंका। अधिकारी के मुताबिक एक जवान के साथ-साथ एक नागरिक(महिला) को मामूली चोट आई हैं।
पहले भी हुआ हमला इससे पहले अनंतनाग जिले के शेरबाग में एक पुलिस पोस्ट पर भी आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था।
यही नहीं हाल में पाकिस्तान की एक बड़ी और नापाक साजिश का खुलासा हुआ है। एक खुफिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान कश्मीर में लोगों को अफगानिस्तान का वीडियो दिखाकर उन्हें भड़काने की साजिश कर रहा है। बता दें कि घाटी में ग्रेनेड से हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लगातार कश्मीर को लेकर खतरा बताया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर रखा है।