कल शाम हो सकता है नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद का विस्तार, 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों का दावा मजबूत* बुधवार शाम को हो सकता है केंद्रीय मंत्रिपरिषद का विस्तार
कल शाम हो सकता है नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद का विस्तार, 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों का दावा मजबूत
बुधवार शाम को हो सकता है केंद्रीय मंत्रिपरिषद का विस्तार
मंत्रिपरिषद विस्तार में अनुभव, महिला प्रतिनिधित्व और युवा जोश को तवज्जो
3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिल सकती है मोदी मंत्रिपरिषद में जगह
एनडीए के सहयोगी दलों जेडीयू, अपना दल और एलजेपी से भी शामिल हो सकते हैं चेहरे
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद विस्तार की अटकलें तेज हैं। बुधवार शाम को यह बहुप्रतीक्षित मंत्रिपरिषद विस्तार हो सकता है। मंत्रिपरिषद में शामिल होने जा रहे नए चेहरों को दिल्ली का बुलावा जा चुका है। जिन चेहरों को मंत्रिपरिषद विस्तार में जगह मिलने की अटकलें लग रही हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि कुछ खास फॉर्म्युले और पैमानों पर उन्हें चुना गया है। इसमें अनुभव, महिला प्रतिनिधित्व, युवा को तवज्जो देने के साथ सियासी रूप से अहम राज्यों को भी साधने की कोशिश होगी।
3 पूर्व मुख्यमंत्रियों का दावा सबसे ज्यादा मजबूत
सर्बानंद सोनोवाल- असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को मंत्रिमंडल में जगह मिलना तकरीबन पक्का है। उन्होंने हिमंता बिस्व सरमा के लिए असम के सीएम पद की कुर्बानी दी। सोनोवाल पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्रिपरिषद का हिस्सा थे और 2016 के असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद वहां के मुख्यमंत्री बने थे।
नारायण राणे- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। राणे ने 2017 में शिवसेना छोड़ अलग मोर्चा खोल लिया था। हालांकि 2019 में वह बीजेपी में शामिल हो गए।
तीरथ सिंह रावत- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को मंत्री बनाया जा सकता है।