उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते बढ़ा, राज्य में आने जाने पर मिली ये छूट

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ़्यू को एक हफ्ते अगके बढ़ाया है। शासकीय मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने इस दौरान एक बड़ी छूट मैदान से पहाड़ में जाने वाले लोगों को राहत दी है जिसके तहत एंटीजन और रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट अब अनिवार्य नहीं होगी अब राज्य वासी कहीं पर भी बिना किसी रोक-टोक के आ जा सकेंगे दुकानों के समय को सुबह 8:00 से रात को 9:00 बजे तक तमाम दुकानें खुली रहेंगी हवाई मार्ग से जो यात्री आ रहे हैं अगर उन्होंने दोनों वैक्सीन लगा दी है तो राज्य में उन्हें आने की अनुमति दी जाएगी वही वाटर पार्क और मल्टीप्लेक्स को भी खोलने का निर्णय 50% की संख्या के हिसाब से लिया गया।

सरकार ने अब मैदान से पहाड़ के जिले में कोविड टेस्ट की बाध्यता को खत्म कर दिया है। अब दुकाने रात 7 बजे के बजाय 9 बजे बन्द होगी। हवाई मार्ग से आने वाले लोगो को डबल वैक्सीन लगाने वालों को राहत दी गई है।वाटर पार्क व मल्टीप्लेक्स अब 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

उत्तराखंड में लगातार कोरोना कम हो रहा है लेकिन सरकार रिस्क लेने के मूड में नहीं है शासन के सूत्रों के अनुसार कोविड-19 कर्फ्यू 27 जुलाई तक बढ़ सकता है इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग आज एस ओ पी जारी करेगा आपको बता दें 20 जुलाई से बढ़ाएं जाने वाले कोरोना कर्फ्यू को 27 जुलाई की सुबह 6:00 बजे तक बढ़ाया जाएगा संभावना है कि इसमें पुरानी एसओपी जैसी ही व्यवस्थाएं रहेंगी, विवाह समारोह, शव यात्रा में 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी, जबकि सभी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल बंद ही रहेंगे ऑनलाइन कक्षाओं के डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति होगी कोचिंग संस्थान फिलहाल 50% क्षमता के साथ ही चलेंगे सामाजिक राजनीतिक मनोरंजन शैक्षिक सांस्कृतिक गतिविधियां फिलहाल बंद रहेंगी अनुमान है कि अभी वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठान साप्ताहिक बंदी को छोड़कर बाकी दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे सिनेमा हॉल स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क हीटर ऑडिटोरियम वैसे संबंधित गतिविधियां अग्रिम आदेशों तक बंद रहेगी सभी जिम 50% क्षमता के साथ खुलेंगे वहीं बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *