जयंत चौधरी ने भाजपा पर कसा तंज कहा -‘बाबा तो गयो’
आगरा। विधानसभा चुनाव की तारीख बिलकुल नजदीक है, ऐसे में चुनावी सियासत में सरगर्मी और दलों में जुबानी बहस भी बढती जा रही है। साथ ही एक दुसरे पर तंज व कटाक्ष करने का दौर भी तेज़ी से बढ़ रहा है। बात करते है जयंत चौधरी की खबर मिली है ताजनगरी के पार्क में जयंत की सभा का आयोजन किया गया है। जिसमे में जयंत चौधरी ने किसान एकता जिंदाबाद, भाईचारा जिंदाबाद के नारे लगाये । साथ ही कहा की ये नारे दिखते ही भाजपा वाले बिल में घुस जाते हैं।
खबर के मुताबिक सोशल मिडिया पर उनकी एक तस्वीर भी देखि गयी जिसमे वह गाडी के उपर चढ़ सभा को सम्बोधित कर रहे है। उन्होंने आगे कहा की भाईचारा जरूरी है। मुझे तो लग रहा है बाबा गियो..। गर्मी को बनाकर रखना। मैं आपसे वादा कर रहा हूं। आगरा अखिलेश यादव के दिल में रहा है। जब मिलकर हम सरकार बनाएंगे तो आगरा के नौजवानों और किसानों के साथ पूरा न्याय होगा। प्रदेश के मानचित्र में आगरा की विशेष तस्वीर होगी। बाबा जी नहीं जानते। जिन्ना से भाषण शुरू होता है औरंगजेब को गाली देते हैं। पाकिस्तान पर खत्म। अखिलेश एक्सप्रेस वे से शुरू करते हैं। नौकरी और रोजगार की बात करते हैं। इसलिए फर्क साफ है।