उत्तराखंड में टीईटी फर्जीवाडे़ पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे सख्त, कहा- शिकायतों की होगी जांच
देहरादून। उत्तराखंड में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में फर्जीवाडे़ की शिकायतों पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने डीजी-शिक्षा बंशीधर तिवारी को जांच के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि यदि अनियमितता पाई जाती है तो इसकी उच्चस्तरीय जांच भी कराई जाएगी। शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को यमुना कॉलोनी स्थित कैंप ऑफिस में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
इस दौरान मंत्री ने बताया कि उनकी जानकारी में लाया गया कि टीईटी में भी गड़बड़ियां हो रही हैं। प्राथमिक शिक्षक बनने को टीईटी अनिवार्य शर्त है। यदि इसमें किसी प्रकार का खेल हो रहा है तो यह बेहद गंभीर है। इसके चलते डीजी-शिक्षा को जांच के लिए कहा गया है।
सूत्रों के अनुसार, कुछ समय पहले बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरेाजगार एनआईओएस डीएलएड में भी इसी प्रकार के गोलमाल के आरोप लगा चुका है। उनका आरोप है कि कई लोग जो स्कूलों में नौकरियां नहीं कर रहे थे, उन्हें भी मिलीभगत का एनआईओएस का डीएलएड करा दिया गया। दूसरी तरफ, मंत्री ने बेसिक शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया एक हफ्ते में शुरू करने को कहा गया है।