CM तीरथ के उपचुनाव लड़ने को लेकर संशय बरकरार, By-Poll के सवाल पर दिया ये जवाब
नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखण्ड सीएम तीरथ सिंह रावत तीन दिन से दिल्ली में है। सीएम रावत के इस दौरे से सियासत गरमाई हुई है। सीएम रावत ने एक बात साफ कर दिया जो कुछ होता है दिल्ली से होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा राजनीतिक जीवन यूपी से शुरू हुआ। फिर उत्तराखण्ड राज्य बना और मैं यहां आ गया मुझे। वहां भी काम करने का मौका मिला। मैं यहां भी कर रहा हूं। पार्टी ने मुझे सांसद बनाया, सीएम बनाया, आगे जो रणनीति तय करेगी हम उसी पर काम करेंगे।
सीएम तीरथ के उप चुनाव लड़ने को लेकर संशय बरकरार है सीएम रावत ने कहा कि मेरा उप चुनाव लड़ना चुनाव आयोग तय करेगा कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं ,और लड़ूंगा तो कब।
जेपी नड्डा से की सीएम तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात
मुख्यमंत्री तीरथ सिंग रावत ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव, कावड़ यात्रा, कोरोना संक्रमण में तैयारी जैसे कई इम्पोर्टेन्ट मुद्दों पर चर्चा की। इधर, चिंतन बैठक के बाद सीएम तीरश सिंह रावत को दिल्ली बुलाने से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, सीएम रावत आज शाम दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे। अब कल का दिन उत्तराखण्ड की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण होगा। कल शनिवार को सीएम तीरथ रावत क्या करते हैं, उप चुनाव की तैयारी में जुट जाते हैं या कोई दूसरा रास्ता अख्तियार करते हैं, ये देखना होगा।