उत्तराखंड

बदरीनाथ हाईवे के डेंजर जोन कभी भी पड़ सकते हैं भारी, 30 अप्रैल तक दुरुस्त करने के निर्देश

बद्रीनाथ। प्रदेश में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने बदरीनाथ हाईवे के संवेदनशील स्थलों को 30 अप्रैल तक दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही एनएचआईडीसीएल, लोनिवि, बीआरओ के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए प्लान के साथ व्यवस्था बनाने को कहा। शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सड़क, पुलिस, चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, सफाई, पेयजल सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही यात्रा को लेकर विभागीय स्तर पर चल रही तैयारियों की भी जानकारी ली।

बदरीनाथ के कपाट खुलने से पहले तैयारी पूरी करने में जुटे-डीएम ने बदरीनाथ हाईवे पर कमेड़ा से बदरीनाथ तक पड़ने वाले पुलों और संवेदनशील स्थलों को 30 अप्रैल तक दुरुस्त करने को कहा। नगर पालिका के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था करने और शौचालयों का सौंदर्यीकरण करने के साथ समय-समय पर इनका निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग को यात्रा मार्ग पर बेसिक स्वास्थ्य उपकरणों के साथ चिकित्सकों की तैनाती और पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का स्टॉक रखने के निर्देश भी दिए। बदरीनाथ के कपाट खुलने से पहले विद्युत, पेयजल, खद्यान्न, आवास, संचार आदि की व्यवस्थाएं करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, एडीएम हेमंत वर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, वीएमओ एसपी कुडिय़ाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

पर्यटन अधिकारी का वेतन रोका-बैठक में अनुपस्थित रहने पर पर्यटन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही जल संस्थान के एई के भी अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ  नोटिस जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *