उत्तराखंड

CM पुष्कर ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से लौटने के बाद रविवार शाम को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके डिफेंस कालोनी स्थित निवास पर शिष्टाचार भेंट की। माना जा रहा कि इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के संबंध में त्रिवेंद्र से चर्चा की।मुख्यमंत्री धामी 17 फरवरी को रुद्रपुर से दिल्ली रवाना हो गए थे। अगले दिन उन्होंने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत की।

ये माना जा रहा था कि वह पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान के संबंध में फीडबैक देंगे, लेकिन केंद्रीय नेताओं के चुनाव में व्यस्त होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई। रविवार को मुख्यमंत्री दिल्ली से देहरादून लौट आए।उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी उज्जैन से देहरादून लौट आए। कौशिक भी 17 फरवरी को महाकाल के दर्शन के लिए परिवार सहित उज्जैन रवाना हो गए थे। वहां उन्होंने महाकाल के दर्शन कर राज्य की खुशहाली और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने की कामना की।

जहां इस बार उत्तराखंड चुनाव में भाजपा ने काफी हद तक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को साइड लाइन रखा, लेकिन आज एक बार फिर से भाजपा को अपने बड़े और अनुभवी नेता त्रिवेंद्र रावत की याद आई है. आज शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात करने पहुंचे. सीएम धामी देर तक त्रिवेंद्र रावत के आवास पर रुके. इस दौरान घंटों तक धामी ने त्रिवेंद्र रावत से कई विषयों पर चर्चा की।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने हैं. वहीं, चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार का गठन होना है. भाजपा की अगर ज्यादा सीटें नहीं आती है तो ऐसे में विधायक दल का नेता चुनना भी एक टेढी खीर होगी. जिसको लेकर भाजपा में अभी से सक्रिय हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इन्ही सब मुद्दों को लेकर सीएम धामी अभी से पार्टी नेताओं को साधने में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *