उत्तराखंड

CM धामी की अफसरों को चेतावनी- जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें, नहीं तो भुगतने होंगे परिणाम

पुलकित शुक्ला, हरिद्वार। जनप्रतिनिधियों को तवज्जो ना देने वाले प्रदेश के नौकरशाहों को अपनी कार्यशैली सुधारने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चेतावनी दी है। बुधवार को हरिद्वार दौरे पर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कुछ बड़े अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के वहां पहुंचने पर खड़े नहीं हुए। अधिकारियों को पूर्व मुख्यमंत्री को तवज्जो देनी चाहिए। सीएम ने कहा कि उन्होंने ऐसे अधिकारियों की पहचान कर ली है अगर अधिकारियों ने अपनी कार्यशैली नहीं सुधारी तो अफसरों को इसके परिणाम भुगतने होंगे। अफसरशाही पर युवा सीएम के सख्त तेवर देखकर भाजपाइयों ने सीएम जिंदाबाद के नारे लगाए।

हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन
उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हरिद्वार दौरे पर रहे। हरिद्वार पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा की पूजा अर्चना की। कई बड़े साधु-संतों के आश्रम पहुंचकर उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी शुभ कार्य करने से पहले मां गंगा का आशीर्वाद लिया जाता है। इसलिए वे आज हरिद्वार आकर गंगा पूजन कर रहे हैं।

कांवड़ मेले पर जल्दी होगा फैसला
हरिद्वार में सावन महीने में होने वाले कावड़ मेले पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले साल कावड़ मेला रद्द किया गया था। इस बार भी दूसरे राज्यों के अधिकारियों के साथ सरकार की उच्च स्तरीय बैठक हो चुकी है। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस बारे में बातचीत की जा रही है जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *