उत्तराखंड

शहीदों को श्रद्धांजलि देने धामदेव में जुटे उत्तराखंड कांग्रेस कार्यकर्ता, नहीं दिखे भाजपाई

अल्मोड़ा। सालम स्थित धामदेव अगस्त क्रांति का मुख्य केन्द्र रहा है। 25 अगस्त 1942 को अंग्रेजों की गोली से दो लोग शहीद हो गए थे, तबसे आंदोलन की आग कुमाऊं भर में भड़की थी। उन्हीं शहीदों को याद करने के लिए बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल शहीद स्थल पहुंचे। गोदियाल के साथ स्थानीय विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीत राम सहित कुमाऊं भर के कांग्रेस कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे लेकिन भाजपा का कोई जनप्रतिनिधि या नेता शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्थल नहीं पहुंचा।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि उत्तराखण्ड शहीदों की भूमि है। अल्मोड़ा ज़िला तो आंदोलन का मुख्य गढ़ रहा है। ‘अल्मोड़ा की जेल हो, सल्ट के देघाट हो, सोमेश्वर का चनौदा या फिर जैती का सालम, सभी जगहों पर अंग्रेंजों के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया था।’ इसके साथ ही गोदियाल ने कहा, ‘मैं प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि आगामी सरकार राज्य में कांग्रेस की ही बनेगी।’

शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कांग्रेस के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़।

इस अवसर पर जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि पिछले कई दशकों से यहां शहीदों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम विकास महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। कुंजवाल के मुताबिक ‘यह विकास की घोषणाओं का मंच रहा है लेकिन भाजपा के किसी मंत्री ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने शहीदों के नाम पर राजनीति तो की लेकिन शहीदों को कभी नमन नहीं किया।’ कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस ही गरीबों और विकास की पक्षधर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *