उत्तराखंड

डॉ. गोविंद पुजारी के CMS बनने के बाद श्रीनगर राजकीय संयुक्त उप जिला अस्पताल का हुआ कायाकल्प, जानिए क्या-क्या मिल रहीं हैं मरीजों को सुविधाएं

श्रीनगर। आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय संयुक्त उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल में पहुंचकर आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन एवं एक बीएलएस एंबुलेंस का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे सीएमओ पौड़ी मनोज कुमार शर्मा एवं अस्पताल के समस्त चिकित्सक उपस्थित रहे।

वहीं इसके साथ ही राजकीय संयुक्त उप जिला अस्पताल को 4 विशेषज्ञ डॉक्टर मिल गए हैं। इनमें एक नियमित और 3 अनुबंधित है। जनरल मेडिसिन, ईएनटी (नाक, कान, गला रोग) और स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है। नये डॉक्टरों की तैनाती से अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों पर काम का दबाव कम होगा। साथ ही मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पर निर्भरता कम होगी।

उपजिला अस्पताल में अपग्रेड होने के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों के नए पद सृजित हुए हैं। शासन की ओर से इन पदों पर नियुक्ति की जा रही है। अस्पताल में पूर्व में निश्चेतक, स्त्री रोग विशेषज्ञ और रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की जा चुकी है। अब चार विशेषज्ञ डॉक्टर दोबारा भेजे गए हैं। जनरल मेडिसिन विभाग के लिए राहत की यहां 2 डॉक्टर जयंती डबराल (नियमित) और डॉ. राजीव कुमार की नियुक्ति हुई है। यहां बता दें कि विभाग की एकमात्र डॉ. अंकित नेगी ने रिजाइन कर दिया है। वह तीन माह के नोटिस पर हैं। ऐसे समय में दो विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति महत्वपूर्ण है।

अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गोविंद पुजारी ने बताया कि ईएनटी में डॉ. रवि बनिया और स्त्री रोग विभाग में डॉ. गरिमा सिंह की नियुक्ति हुई है। अब अस्पताल में तीन स्त्री रोग विशेषज्ञ हो गई हैं। उक्त डॉक्टर जल्दी कार्यभार ग्रहण करेंगे। एक अभी मातृत्व अवकाश पर चल रही हैं। उन्होंने बताया कि त्वचा रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *