सेवा ही संगठन अभियान के जरिए जरूरतमंद परिवारों की मद्दत में जुटे हुए हैं भाजपा प्रदेश सचिव आदित्य चौहान
देहरादून। सेवा ही संगठन अभियान के तहत लगातार जरूरतमंद परिवारो की सहायता कर रहे भाजपा के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने आज 8 जून को प्रेमनगर मे पुन: लाॅकडाऊन से प्रभावित परिवारो को कच्चे राशन की किट वितरित की, एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सैनिटाईजर वितरित किये, इस अवसर पर भाजपा नेता संजय अरोडा, राजन नेगी ,शुभम कण्डियाल ,धीरज बिष्ट ,संकेत सिंहल सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया।
जरूरतमंद 70 थ्री व्हीलर चालको को वितरित की राशन किट
वहीं भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान द्वारा पुन: प्रेमनगर मे 70 थ्री व्हीलर चालको के जरूरतमंद परिवारो को कच्चे राशन की किट वितरित की, एवं साथ ही कोरोना से बचाव हेतु मास्क एवं सैनिटाईजर भी वितरित किये, इस अवसर पर आदित्य चौहान ने अपना यह संकल्प दोहराया कि अपनी जितनी भी क्षमता है तब तक सभी ऐसे सभी परिवारो की सहायता जारी रखेगे, इस अवसर पर भाजपा नेता संजय अरोडा, राजन नेगी, मनोज रावत, अंकित पाण्डे,शुभम कण्डियाल,भूपेन्द्र कण्डारी, धीरज बिष्ट सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।