संदिग्ध हालत में गर्भवती महिला की मौत, घर छोड़कर ससुरालवाले फरार
उत्तरप्रदेश। गोरखपुर जिले के गीडा थानाक्षेत्र के बाघागाड़ा जीतपुर में शनिवार की सुबह एक गर्भवती महिला की संदिग्ध हाल में शव मिला है। उसका शव दरवाजे पर पड़ा था और ससुरालवाले घर छोड़कर फरार थे। गांव वालों की सूचना पर गर्भवती के पिता बड़हलगंज के वेसहनी निवासी लालमन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पिता गर्भवती के पिता लालमन की तहरीर पर पुलिस ने पति राजकुमार, देवर शिवकुमार, सास हेवंता देवी व पति के जीजा गौतम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व दहेज हत्या के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी ससुराल वालों की तलाश में जुटी है।
चार साल पहले हुई थी शादी: बड़हलगंज के वेसहनी निवासी लालमन की बेटी सुमन की शादी चार वर्ष पूर्व गीडा के बाघागाड़ा जीतपुर निवासी राजकुमार निषाद से हुई थी। दोनों की एक ढाई साल की बेटी स्वीटी है। आरोप है कि अक्सर ससुराल वाले दहेज के लिए सुमन की पिटाई करते थे।