उत्तराखंड

उत्तराखंड: कौड़ियाला-व्यासी के बीच बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध, खरादी में मलबा गिरने से यमुनोत्री हाईवे भी बंद

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कौड़ियाला-व्यासी के बीच अवरुद्ध होने से देवप्रयाग और मलेथा से रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं दोपहर तक सड़क खुलने की आस में खड़े लोग शाम को लौट आए।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यासी-कौडिय़ाला के बीच सिंगटाली क्षेत्र फिर सिरदर्द बन गया है। यहां बार-बार मलबा आने से यातायात बाधित हो रहा है। रविवार सुबह भी यहां मलबा आने से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था। मलबा हटाकर पीडब्लूडी ने यातायात बहाल किया लेकिन सोमवार रात लगभग एक बजे बोल्डर और मलबा राजमार्ग पर आ गिरा।

इससे सड़क पुन: अवरुद्ध हो गई। सूचना पर पुलिस ने यातायात को देवप्रयाग-गजा-खाड़ी-नरेंद्रनगर और मलेथा-पीपलडाली-चंबा-नरेंद्रनगर मोटर मार्ग पर डायवर्ट कर दिया। थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने बताया कि राजमार्ग को खोलने के लिए पीडब्लूडी एनएच खंड ने जेसीबी व कटर मशीनें लगाई हैं।

वहीं, राजमार्ग खुलने के इंतजार में बड़े वाहनों की लंबी कतार देवप्रयाग में लग गई। सब्जी, दूध और सब्जी के वाहन देवप्रयाग व मलेथा होते श्रीनगर व पौड़ी के लिए निकले। वहीं रोगियों को लेकर जा रही एंबुलेंस को भी ऋषिकेश-देहरादून जाने के लिए भी 50 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ा।

इधर, पीडब्लूडी एनएच खंड के सहायक अभियंता वीएन द्विवेदी ने बताया कि सड़क में काफी मात्रा में मलबा गिरा है। मशीनें मलबा हटाने में जुटी हैं। देर शाम तक सड़क खुलने की उम्मीद है।

खरादी में मलबा गिरने से यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध
यमुनोत्री हाईवे पर खरादी कस्बे में सड़क चौड़ीकरण का मलबा गिरने से आवाजाही अवरुद्ध हो गई। पहाड़ी से मलबा व बोल्डर रुक-रुककर गिरने की वजह से हाईवे को खोलने का काम शुरू नहीं हो पाया।

चारधाम सड़क परियोजना (ऑलवेदर रोड) के तहत पोल गांव से पालीगाड़ तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत खरादी कस्बे से गुजरने वाले हाईवे पर भी चौड़ीकरण का कार्य जारी है। लेकिन कस्बे के ऊपर से गुजर रहे खरादी-स्यालना मोटर मार्ग के किनारे पीएमजीएसवाई का डंपिंग जोन हाईवे के साथ चौड़ीकरण कार्य के लिए मुसीबत बनता जा रहा है।

सोमवार को निर्माण एजेंसी की ओर से कच्चे पहाड़ पर किए जा रहे चौड़ीकरण के दौरान डंपिंग जोन का मलबा भी नीचे गिरने से शाम साढ़े चार बजे करीब हाईवे अवरुद्ध हो गया। मलबा व बोल्डर गिरने से हाईवे के किनारे बना पांच मंजिला होटल भी खतरे की जद में आ गया है। निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी के परियोजना प्रबंधक कादिर अहमद ने बताया कि हाईवे खोलने के लिए दो मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन रुक-रुककर मलबा व बोल्डर गिरने से हाईवे खोलने में परेशानी आ रही है।

source Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *