राष्ट्रीय

जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को मिली इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

नई दिल्ली। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने जाइडस कैडिला की तीन डोज वाली वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि काबुल हवाई अड्डा पूरी तरह से नियंत्रण में है और वहां से नागरिकों को निकालने का काम लगातार जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के कई प्रमुख विपक्षी नेताओं के साथ डिजिटल बैठक में शुक्रवार को यह विश्वास जताया कि संसद के आने वाले सत्रों के दौरान भी विपक्ष की एकता कायम रहेगी। आइए एक नज़ डालते हैं देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर…

1। जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी, 12 साल के ऊपर को बच्चों को भी लगेगा टीका
>>कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत के पास शुक्रवार को एक और शस्त्र मिल गया। देश को अब 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन मिल गई है।
>>ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने जाइडस कैडिला की तीन डोज वाली वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। यह एक डीएनए वैक्सीन  है। अब भारत के पास कुछ छह कोरोना वैक्सीन है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *