उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, प्रदेश में आज भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते राज्य के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं, कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज बौछार पड़ सकती है।
राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही चेतावनी जारी की है कि छोटी नदियों, नालों के पास रहने वाले लोग थोड़ा सावधान रहें।
शनिवार को राज्य के पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, देहरादून और टिहरी जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
पिथौरागढ़ में मूसलाधार बारिश से कई मार्ग बंद
देहरादून में राजपुर रोड पर सेंट जोसेफ स्कूल के पास पेड़ गिरने से मार्ग बंद हो गया है। एसडीआरएफ मौके पर है, वन विभाग को सूचित किया गया है।
पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार रात भर मूसलाधार बारिश हुई। पिथौरागढ़-तवाघाट सड़क मलबा आने से गुडौली और लखनपुर में बंद है। अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत आने वाली पनार-अल्मोड़ा सड़क बाटुली के समीप बंद है। गणाई-गंगोली में मलबा आने से सेराघाट -बेरीनाग सड़क भी बंद है।
नैनीताल में गुरुवार सुबह से ही बादल लगे हैं, लेकिन वर्षा नहीं हुई। इसी तरह देहरादून सहित राज्य के अन्य इलाकों में बादल छाए हुए हैं।