उत्तराखंड: कोविड कर्फ्यू को अभी जारी रख सकती है सरकार, लेकिन ऐसा करने वालों काे मिलेगी छूट
उत्तराखंड में आरटीपीसीआर की अनिवार्यता से छूट केवल कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को ही मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में स्पष्ट किया कि केवल डबल डोज वालों को ही राज्य में प्रवेश में छूट मिलेगी। बता दें कि यह छूट प्रदेश सरकार पिछले सप्ताह ही मानक प्रचालन प्रक्रिया में दे चुकी है।
शुक्रवार को एक टीवी चैनल में मुख्यमंत्री ने कहा था कि सरकार दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर की अनिवार्यता खत्म करेगी। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत का जिक्र भी किया था। शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे आरटीपीसीआर की अनिवार्यता खत्म करने के बारे में पूछा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आरटीपीसीआर की अनिवार्यता केवल डबल डोज लेने वालों के लिए ही खत्म होगी। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में सबकुछ खुलने के बावजूद सरकार साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू को जारी रखेगी। कोविड कर्फ्यू को लेकर जारी एसओपी में कोविड वैक्सीन की डबल डोज से 15 दिन की शर्त हटा सकती है।