उत्तराखंड

हर जवान के साथ संकट में खड़े नजर आते हैं उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार

देहरादून। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को एक मैसेज मिला औऱ कुछ ही देर में जरूरतमंद तक मद्दत पहुँच गई। सोशल मीडिया प्लेटफार्म से उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को जानकारी मिली कि बागेश्वर में तैनात फायरमैन बलवन्त सिंह राणा की बच्ची का स्वास्थ खराब है और उसका पीजीआई लखनऊ में उपचार चल रहा है। बच्ची का बोन मैरो ट्रांसप्लांट होना है, जिसका लगभग 12 लाख रूपए खर्च बताया है।

डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधीक्षक बागेश्वर से इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। तथ्य सही पाये जाने पर फायर मैन बलवन्त सिंह राणा के परिवार से बात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। पीजीआई लखनऊ में डाॅक्टरों से बात कर बच्ची का पूरा ध्यान रखने हेतु कहा गया। साथ ही तुरंत जीवन रक्षा निधि से फायर मैन बलवन्त सिंह राणा को 12 लाख रूपए अग्रिम के रूप में दिए गए।

आपको बता दें कोई भी पुलिसकर्मी पति-पत्नी अपने माता-पिता, अविवाहित पुत्र/पुत्री (कोई आयु सीमा नहीं), जो उन पर पूर्णतः आश्रित हों हेतु इस निधि का उपयोग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *