केंद्रीय मंत्री बोले- मुफ्त लोकलुभावन नीतियों से शहरों की तरक्की नहीं होती है
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में आदमी पार्टी नीत सरकार पर हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि ‘मुफ्त लोकलुभावन नीतियों’ से शहरों का विकास नहीं होता है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में आम आदमी पार्टी द्वारा मुफ्त बिजली देने की घोषणाओं पर तंज कसते हुए कहा,“ वे जहां जाते हैं 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा कर आते हैं… पंजाब में भी यह वादा कर आए।” उन्होंने दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी से कहा, “ पहले पंजाब में देख तो लें कि क्या स्थिति है?”
पुरी ने भाजपा की ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली से सांसद साहिब सिंह वर्मा के क्षेत्र, उत्तर पश्चिम दिल्ली से लोकसभा सदस्य हंसराज हंस के क्षेत्र और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के क्षेत्र में यात्रा निकाली थी और बृहस्पतिवार को रमेश बिधूड़ी के दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में यात्रा निकाली जाएगी।
दिल्लीवालों को कितनी फ्री मिलती है बिजली
दिल्ली में बिजली पर जनता को मिलने वाली राहत की बात करें तो अरविंद केजरीवाल सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देती है। जनता को इसे लेकर कोई भुगतान नहीं करना पड़ता। 24 घंटे बिजली भी दिल्ली को मिलती है।
वहीं 201-400 यूनिट तक बिजली के बिल पर सरकार 50 फीसदी सब्सिडी देती है। 401-700 यूनिट पर 6 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ता है।