उत्तराखंड

ग्राम्य विकास मंत्री के अधिकारियों को सख्त निर्देश, मनरेगा के तहत अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने पर हो फोकस

देहरादून। ग्राम्य विकास, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, भाषा तथा पुनर्गठन स्वामी यतीश्वरानंद के विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में प्रदेश के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों का शिष्टमण्डल, आयुक्त, ग्राम्य विकास की अगुवाई में मिला।

ग्राम्य विकास मंत्री द्वारा प्रदेश के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को अपने जिलों में नियमित रूप से बहुउद्देष्यीय शिविर लगाने, मनरेगा के तहत अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने, महात्मा गांधी राश्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाना एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को सषक्त बनाने, छोटी छोटी बचत करने तथा अपनी छोटी मोटी जरूरतों की पूर्ति हेतु समूह से ही न्यूनतम दर पर लेन देन हेतु उनको सक्षम बनाने एवं महिलाओं तथा विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ही जनता की समस्याओं का तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *