Wednesday, May 31, 2023
Home राष्ट्रीय राजस्थान में अवैध खनन के विरुद्ध विशेष अभियान जारी, 330 लोगों की...

राजस्थान में अवैध खनन के विरुद्ध विशेष अभियान जारी, 330 लोगों की गिरफ्तारी के साथ 906 वाहन जब्त

जयपुर। राजस्थान पुलिस द्वारा अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में अवैध खनन, अवैध निर्गमन और अवैध भंडारण के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित कर सघन कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के दौरान अवैध खनन के कुल 813 प्रकरण दर्ज किए गए एवं 397 प्राथमिकी दर्ज कर 330 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 633 ट्रैक्टर ट्रॉली, 273 डंपर टोला व ट्रक, 15 एचईएमएम मशीन एवं 33 अन्य मशीनों सहित अवैध भंडारण की गई 7472 टन खनिज की मात्रा भी जब्त की गई है।

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि इस एकदिवसीय अवैध खनन निर्गमन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही के लिए सभी रेंज महानिरीक्षक एवं पुलिस आयुक्तगण को निर्देशित किया गया था। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में आवश्यक तैयारियां कर पर्याप्त पुलिस बल के साथ यह कार्यवाही की गई।

मिश्रा ने बताया कि जोधपुर रेंज में जोधपुर ग्रामीण, पाली, बाड़मेर, जालौर, सिरोही व जैसलमेर जिले में अवैध खनन के कुल 10 व अवैध निर्गमन के 5 प्रकरण सहित कुल 15 प्रकरण प्रकरण दर्ज किये गये। इन प्रकरणों में 8 एफआईआर दर्ज की गई और 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जोधपुर रेंज में 34 ट्रैक्टर ट्रॉली,18 डंपर ट्रोला व ट्रक 5 एचईएमएम मशीन व 1 अन्य मशीन जब्त की गई। साथ ही अवैध भंडारण में 434 टन खनिज की मात्रा भी जब्त की गई है। जोधपुर आयुक्तालय में जा रहे डंपर ट्रक तथा 20 टन पत्थर किए गए।

इसी प्रकार भरतपुर रेंज के भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाईमाधोपुर जिलों में अवैध खनन के 31 व अवैध निर्गमन के 136 प्रकरणों सहित कुल 167 प्रकरणों में कार्यवाही की गई। इन प्रकरणों में 75 एफआईआर दर्ज कर 53 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। भरतपुर रेंज में 103 ट्रैक्टर ट्रॉली, 49 डंपर ट्रोला, ट्रक 3 एचईएमएम मशीन, 14 अन्य मशीनरी सहित अवैध भंडारण की गई 1965 खनिज की मात्रा जब्त की गई।

महानिदेशक पुलिस ने बताया कि अजमेर रेंज के अजमेर, भीलवाड़ा व नागौर जिलों में अवैध खनन के 3, अवैध निर्गमन के 169 तथा अवैध भंडारण का एक प्रकरण सहित कुल 173 प्रकरण दर्ज किए गए। इन प्रकरणों में कुल 142 एफआईआर दर्ज की गई और 121 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। कोटा रेंज में अवैध निर्गमन के 75 व अवैध भंडारण के एक प्रकरण सहित कुल 76 प्रकरण दर्ज किए गए । कोटा रेंज में 38 एफ आई आर दर्ज कर 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 80 ट्रैक्टर ट्रॉली, 18 डंपर ट्रोला व ट्रक सहित 663 टन खनिज जब्त किया गया। इसी प्रकार बीकानेर रेंज में अवैध खनन के 10 व अवैध निर्गमन के 137 प्रकरण सहित कुल 147 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। बीकानेर रेंज में तीन एफ आई आर दर्ज कर 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 30 ट्रैक्टर ट्रॉली, 109 डंपर ट्रक, 3 एचईएमएम मशीन व 6 अन्य मशीनरी सहित कुल 148 वाहन व मशीन जब्त किए गए।

मिश्रा ने बताया कि उदयपुर रेंज में अवैध खनन के 5, अवैध निर्गमन के 65 व अवैध भंडारण के एक प्रकरण सहित कुल 71 प्रकरण दर्ज किए गए। उदयपुर रेंज में 64 ट्रैक्टर ट्रॉली, 12 एफआईआर दर्ज कर 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 64 ट्रैक्टर ट्रॉली, 15 डंपर ट्रक, एक एचईएमएम मशीन व एक ट्रैक्टर मय कंप्रेशर मशीन सहित कुल 81 वाहन व मशीन तथा 128 टन पत्थर,268 टन बजरी, 27 टन क्वार्टज जब्त की गई।

उन्होंने बताया कि जयपुर रेंज में अवैध खनन की रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही के तहत अवैध खनन के 13 व अवैध निर्गमन के 151 प्रकरण सहित कुल 164 प्रकरण दर्ज किए गए। जयपुर रेंज में 119 एफआईआर दर्ज कर 109 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 153 ट्रैक्टर ट्रॉली, 23 डंपर ट्रक एक एचईएमएम मशीन व तीन अन्य मशीनरी सहित कुल 180 वाहन व मशीन तथा 593 टन बजरी, 667 टन एवं 260 टन रोड़ी आदि जब्त किए गए।

RELATED ARTICLES

ओला ने शुरू की नई सर्विस, अब राइड कैंसिल नहीं कर सकेंगे कैब ड्राइवर

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने नई सर्विस शुरू की है, ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर प्राइम प्लस सर्विस का ऐलान किया।...

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 59 घायल

जम्मू। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पुल से नीच गिर गई। इस हादसे में...

अंतरिक्ष में एक और बड़ी कामयाबी, इसरो ने लॉन्च किया नैविगेशन सैटेलाइट एनवीएस-01

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। संगठन ने आज यानी सोमवार 29 मई को आंध्र प्रदेश...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

बद्री-केदार यात्रा में प्रतिदिन यात्रियों की संख्या के साथ ही वाहनों की संख्या में भी हो रहा इजाफा, घंटों लग रहा जाम

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में घंटों जाम लग रहा है। इससे निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने शासन को ऋषिकेश से सीमित संख्या में ही...

व्हाट्सएप पर कमाल का फीचर, अब वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर

नई दिल्ली। आजकल के जमाने में स्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने...

ओला ने शुरू की नई सर्विस, अब राइड कैंसिल नहीं कर सकेंगे कैब ड्राइवर

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने नई सर्विस शुरू की है, ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर प्राइम प्लस सर्विस का ऐलान किया।...

अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 अब ओटीटी की जगह सिनेमाघरों में देगी दस्तक

अक्षय कुमार की 2012 में आई फिल्म ओह माय गॉड को लोगों ने काफी पसंद किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित...

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 59 घायल

जम्मू। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पुल से नीच गिर गई। इस हादसे में...

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 3 जून तक नए पंजीकरण पर लगी रोक

देहरादून। केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने 03 जून तक नए पंजीकरण पर रोक लगा दी है। ऑफलाइन और...

अंतरिक्ष में एक और बड़ी कामयाबी, इसरो ने लॉन्च किया नैविगेशन सैटेलाइट एनवीएस-01

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। संगठन ने आज यानी सोमवार 29 मई को आंध्र प्रदेश...

बाथरूम-किचन के नलों से पानी के दाग हटाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

घर के साथ-साथ बाथरूम और किचन की सफाई करना भी जरूरी होता है। खासतौर पर वहां लगे नलों की सफाई जरूरी है। ऐसा नहीं...

उत्तरकाशी के पुरोला नगर क्षेत्र में यूपी के दो लड़कों ने नाबालिग को भगाया, स्थानीय लोगों में उभरा गुस्सा, ढोल नगाड़ों के साथ निकाला...

उत्तरकाशी। पुरोला नगर क्षेत्र में शुक्रवार को यूपी के दो युवकों के नाबालिग लड़की को भगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नगर क्षेत्र...

आईपीएल 2023 – फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराया, पांचवी बार बने चैंपियन

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया है। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था।...

Recent Comments