आरटीआई से हुआ खुलासा, मोदी के हल्द्वानी दौरे पर हुआ 4 करोड़ से अधिक का खर्च
हल्द्वानी। आचार संहिता से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंचे थे. उन्होंने यहां कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया था. हल्द्वानी के एमबी डिग्री कॉलेज में पीएम मोदी की जनसभा थी. जनसभा को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बड़ी तैयारी की गई थी. प्रधानमंत्री मोदी के हल्द्वानी दौरे पर शासन द्वारा भारी-भरकम बजट खर्च किया गया है. आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के हल्द्वानी दौरे पर करीब चार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने आरटीआई के तहत लोक निर्माण विभाग से जानकारी मांगी थी कि 30 दिसंबर को पीएम मोदी के दौरे के दौरान कितना सरकारी बजट खर्च किया गया। पीडब्ल्यूडी ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान ग्राउंड में जो भी व्यवस्था थी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा की गई थी. इसमें ब्रॉडकास्टिंग, साउंड सिस्टम, सेफ हाउस, एलईडी डिस्प्ले, मंच, टेंट, स्वागत द्वार, होस्टिंग, बैरिकेडिंग और डिजिटल उद्घाटन में करीब 325.63 लाखों रुपए का खर्च हुआ है. इसके अलावा पीएम मोदी के हेलीपैड से आगमन के रूट आर्मी कैंट से लेकर एमबी डिग्री कॉलेज तक सड़क निर्माण पर 88.42 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इसके अलावा एमबी डिग्री मैदान परिसर की बाउंड्री वॉल को तोड़ने और दोबारा से मरम्मत में ₹5.9 लाख का खर्च हुआ है. इसके अलावा पीएम मोदी के कार्यक्रम में आने वाले बाहर के अधिकारियों के रहने खाने और होटल पर दो ₹2,14,263 खर्च किए गए हैं।
आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने इस पर चिंता जाहिर की है। आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया का कहना है कि जिस तरह से पीएम मोदी के एक कार्यक्रम में करीब ₹4 करोड़ खर्च कर दिए गए हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि पीएम मोदी की अन्य रैलियों में कितना खर्च होता होगा।