उत्तराखंड

उत्तराखंड में बना सर्वाधिक कोविड टीकाकरण का रिकॉर्ड, अगस्त माह में 26 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाया टीका

देहरादून। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ रहा है। अगस्त में सर्वाधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का रिकॉर्ड बना है, जिसमें 26 लाख से ज्यादा लोगों ने कोविड टीके की पहली या दूसरी डोज लगवाई है। अब तक कुल टीकाकरण में सात प्रतिशत को ही कोवाक्सिन की खुराक दी गई। जबकि 93 प्रतिशत को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है।

देहरादून में कोविड टीकाकरण की गति बढ़ाने तथा शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर गुरुवार को सचल टीकाकरण दल बनाए गए। पांच सचल दलों को मुख्य चिकित्सा अधिकरी डॉ. मनोज उप्रेती, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान एवं जिला नोडल अधिकारी कोविन डॉ. आदित्य सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये टीमें अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में जाकर ऑन द स्पॉट टीकरकण करेंगी।

85 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगी
प्रदेश में 16 जनवरी 2021 से कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। अब तक 85 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें 76 प्रतिशत को पहली और 24 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई गई। सरकार के कोविड पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार 18 से 44 आयु वर्ग में 44.66 लाख, 45 से 60 आयु वर्ग में 23.22 लाख और 60 से अधिक आयु वर्ग के 17.28 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है।

31 दिसंबर 2021 तक टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य
अगस्त में सबसे अधिक 26 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का रिकॉर्ड बना है। सरकार ने 31 दिसंबर 2021 तक टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा है। केंद्र की ओर से पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराने का टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है।

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि पिछले नौ माह के भीतर अगस्त में सर्वाधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना है। प्रदेश में टीकाकरण में तेजी आ रही है।

बुधवार को 25 नए संक्रमित मिले, एक भी मरीज की मौत नहीं
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 14 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 365 पहुंच गई है। जबकि मंगलवार को प्रदेश में 354 सक्रिय मरीज थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 19087 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, देहरादून में सात, हरिद्वार और पिथौरागढ़ में पांच-पांच, पौड़ी और उत्तरकाशी में तीन-तीन व रुद्रप्रयाग में दो संक्रमित मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343001 हो गई है। इनमें से 329197 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7387 लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *