राज्यसभा सांसद नरेश बंसल बोले, भारत के हथकरघा उद्योग ने छोड़ी विश्व में अमिट छाप
देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने देशवासियों को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा भारत के हथकरघा उद्योग ने विश्व मे अमिट छाप छोड़ी है । हथकरघा उद्योग भारतीय ग्राम उधोग की नींव है ,जिसे आज के युग मे पोषण की आवश्यकता है ।
सांसद नरेश बंसल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा जारी योजनाओं से लाखों बुनकरों के लिए आत्मनिर्भरता प्राप्त करने का सशक्त माध्यम बना है।इसमे नई उर्जा का संचार हुआ है ।
सांसद नरेश बंसल ने कहा उत्तराखंड प्रदेश सरकार द्वारा भी इस क्षेत्र में बहुत काम हो रहा है ताकि प्रदेश के हथकरघा उधोग को लाभ मिल सके । आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर आइए हथकरघा उद्योग की सहायता व इसके पुनरुत्थान के संकल्प को दोहराते हैं।