रेल मंत्री को स्टेशन प्लेटफार्म की बेंच पर बैठकर करना पड़ा ट्रेन का इंतजार, जानें क्यों?
नई दिल्ली। रेल मंत्री अविश्नी वैष्णव ने ओडिशा के एक स्टेशन के प्लेटफार्म पर पड़ी सीमेंट की बेंच पर बैठकर ट्रेन का इंतजार किया। हालांकि रेलवे ने रेलमंत्री के लिए फर्स्ट क्लास वेटिंग रूप को तैयार कर रखा गया था लेकिन स्टेशन पहुंचकर फर्स्ट क्लास में वेट करने के बजाए सीमेंट की बनी बेंच में बैठकर वेट करना पंसद किया। उन्होंने कहा कि जहंा देश का आम नागरिक ट्रेन का इंतजार करता है मैं भी वहीं करूंगा। इस दौरान रेलवे अधिकारियों से लेकर गैंगमैन से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानीं।
रेल मंत्री अविश्नी वैष्णव ओडिशा के दौने पर हैं। इस दौरान वे ओडिशा में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट का समीक्षा कर रहे हैं, साथ ही स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं। रविवार रेल मंत्री बलंगिर स्टेशन पहुंचे और निरीक्षण करने के बाद उन्हें पुरी एक्सप्रेस से भुवेनेश्वर लौटना था। रेलव ने फस्र्ट क्लास वेटिाग हाल को तैयार कर दिया था, जिससे अगर रेलमंत्री निरीक्षण के बाद ट्रेन का इंतजार करना पड़े तो वहां बैठकर इंतजार कर सकें। निरीक्षण के बाद रेलमंत्री फर्स्ट क्लास वेटिग रूम के बजाए खुले में पड़ी सीमेंट की बेंच की ओर चल पड़े।
प्लेटफार्म पर पैसेंजरों से सफर के अनुभव जानते रेलमंत्री।
रेलवे के अधिकारियों ने फर्स्ट क्लास वेटिग रूम की ओर चलने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंनेकहाकि जहां देश का आम आदमी ट्रेन का इंतजार करता है, वहीं है मैं भी करूंगा। बेच पर बैठकर पुरी एक्सप्रेस का इंतजार किया। उनके साथ दो सांसद भी थे। जो साथ में बैठे रहे। इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों से लेकर गैंगमैन से मुलाकात की और उनकी परेशानी जानी। रेलमंत्री को देखकर काफी संख्या में पैसेंजर भी जुट गए, उन्होंने पैसेंजरों से भी रेल में सफर के दौरान होने वाले अनुभव जाने।