वन विभाग में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा, कार्बेट टाइगर रिर्जव में जिप्सी चलाएंगी 24 महिलाएं, दून में प्रशिक्षण हुआ शुरू
देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार प्रदान करने हेतु कार्बेट टाइगर रिर्जव द्वारा 24 महिलाओं को जिप्सी प्रशिक्षण वाहन चालक का प्रशिक्षण इंस्टीट्यट ऑफ ड्राइंविग एण्ड ट्रेफिक रिसर्च देहरादून में किया गया। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ वन एवं वन्य जीव मंत्री डॉ हरक सिंह रावत द्वारा किया गया । वन मंत्री द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुंभारभ करते हुये महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत उनके कौशल विकास हेतु कार्बेट रिजर्व द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गई और भविष्य में इस प्र्रकार महिला नेचर गार्ड व महिला जिप्सी चालक का प्रशिक्षण अन्य संरक्षित क्षेत्रों में यथा राजाजी टाइगर रिजव, आसन पक्षी विहार, नन्दा देवी राष्टीय पार्क, गोविन्द वन्य जीव विहार आदि में भी दिया जायेगा।
राजाजी टाइगर रिजर्व में 21 महिला जिप्सी चालकों का प्रशिक्षण शीघ्र दिये जाने के निर्देश मंत्री हरक सिंह द्वारा राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक को दिये गये। ज्ञात हो कि कॉर्बेट रिजर्व गत वर्ष 8 महिला नेचर गार्ड को प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार प्रदान किया गया था। जिसके बाद संरक्षित क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर वन विभाग कार्य कर रहा है। इस मौके पर प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव, अनूप मलिक, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक जे0एस0सुहाग, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल तथा निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व डी0क0सिंह एवं वन संरक्षक शिवालिक वृत्त अखिलेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।