वन टाइम सेटेलमेंट योजना मैं आ रही दिक्कतें होंगी दूर, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की एमडीडीए अधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक
देहरादून। आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी नगर में भवन तथा संपत्ति कर संबंधी, वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के प्रभावी क्रियान्वयन करने के संबंध में आ रही विभिन्न व्यवहारिक समस्याओं का प्रभावी एवं सर्वमान्य समाधान निकालने हेतु वीसी एमडीडीए तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ अपने कैंप कार्यालय में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिसमें मसूरी होटेल एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सामाजिक संस्था सेतु, ट्रेडर्ज़ एसोसिएशन तथा अन्य नागरिक प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि व्यापारी बंधुओं तथा आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने हेतु सरकार वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम लेकर आई है। हमारा उद्देश्य है कि व्यापारियों पर अनावश्यक कर बेचना पड़े तथा साथ ही सरकार को अनावश्यक राजस्व हानि भी ना हो। इस हेतु एक सर्वमान्य समाधान तक पहुंचने के लिए आज एमडीडीए के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आमंत्रित की गई। इस दौरान आए सुझावों को सुनने के उपरांत एमडीडीए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में एमडीडीए वीसी बृजेश संत, अधिशासी अभियंता एसएम शर्मा, एच आर ए यू के अध्यक्ष संदीप साहनी, आलोक मेहरोत्रा, शैलेंद्र करण वाल, प्रतीक कर्नवाल, यशवंत गर्ग, दीपक गुप्ता, अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।