उत्तराखंड

प्रीतम सिंह बोले राजनीति में हर वक्त खुले रहते हैं दरवाजे, हरक ने कहा भाजपा छोड़ने का दबाव बनाने वाले पार्टी के हितैषी नहीं

देहरादून। भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ प्रकरण पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने जब पूछा गया कि वह आपकी पार्टी के पुराने नेता हैं। इस पर प्रीतम ने कहा कि पुराने और नए का प्रश्न नहीं है। राजनीति में हर वक्त दरवाजे खुले रहते हैं। जब वक्त आएगा तो हर बात शीशे की तरह साफ हो जाएगी। हमारे पुराने साथी हैं, हमेशा बात होती है। हमारा सबके प्रति साफ्ट कार्नर है और राजनीति में तो आना जाना लगा रहता है।

भाजपा छोड़ने का दबाव बनाने वाले पार्टी के हितैषी नहीं : हरक

रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ से मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत काफी खफा नजर आए। उन्होंने कहा कि भाजपा छोड़ने का दबाव बनाने वाले पार्टी के हितैषी नहीं हैं। जो भी लोग कांग्रेस से भाजपा में आए थे, वह आज भी एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी हैं।

दरअसल, मई 2016 में कांग्रेस से नौ विधायकों ने बागी होकर भाजपा का दामन थाम लिया था। तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने उन्हें सदस्यता दिलाई थी। बागी होने वालों में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, प्रदीप बत्रा, उमेश शर्मा काऊ, कुंवर प्रणव चैंपियन, शैलेंद्र मोहन सिंघल, शैलारानी रावत, अमृता रावत शामिल थे।

कई बार ऐसे मौके आए, जब हरक सिंह रावत, उमेश शर्मा काऊ ने कई फैसलों को लेकर नाइत्तेफाकी जताई। एक बार फिर रायपुुर के डिग्री कॉलेज में सामने आए विवाद के बाद से यह बेगानापन खुलकर सामने आने लगा है। मंगलवार को रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने मंत्री हरक से मुलाकात की। उनसे बातचीत के बाद मंत्री हरक ने कहा कि भाजपा में कई लोग ऐसे हैं जो कि पार्टी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। मैं उन सबसे कहना चाहता हूं कि वह पार्टी के हितैषी नहीं हैं। हम जितने भी लोग कांग्रेस से भाजपा में आए, वह आज भी एक हैं। एक-दूसरे के सुख दुख के साथी हैं। उनके इस बयान के सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *