राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी गढ़वाली टोपी में नजर आए,
नई दिल्ली। देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस साल देश आजादी का 75वां साल मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा देश के राज्यों की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए नजर आते हैं , इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र की गढ़वाली टोपी में नजर आ रहे हैं…. गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल में देश के लिए अलग अलग युद्धों और ऑपरेशन्य में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी इस दौरान अलग अंदाज में नजर आए। गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम मोदी ने आज अपने उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहनी हुई है। पीएम मोदी की इस उत्तराखंड टोपी पर उत्तराखंड का राजकीय पुष्प ब्रह्मकमल का फूल बना हुआ है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में टोपी पहनने का रिवाज है। टोपी को सिर्फ पहनावे के रूप में नहीं बल्कि सम्मान के लिए पहना जाता है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर गढ़वाली टोपी को पहनकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।