वीकेंड पर उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर उमड़ी सैलानियों की भीड़, वाहनों की लगी लाइन
वीकेंड पर शनिवार को रुड़की में उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर सैलालियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नारसन बॉर्डर पर दूसरे राज्यों से आने वाले सैलानियों के वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिससे बॉर्डर पर वाहनों की यूपी के पुरकाजी बॉर्डर तक लंबी लाइन लग गई।
भीड़ को देखते हुए पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। जिसे लेकर पुलिस और वाहन चालकों की नोकझोंक भी होती रही।
वहीं, पुलिस बिना निगेटिव आरटीपीसीआर जांच के आने वालों को बॉर्डर से ही वापस भेज रही है। दोपहर 12 बजे तक पुलिस ने बॉर्डर से करीब 150 वाहनों को वापस भेज दिया। जबकि बॉर्डर पर गंगाजल के लिए रखे हुए टैंकरों से पुलिस बाहर से आ रहे कांवड़ियों को गंगाजल दे रही है।
उधर, भगवानपुर के काली नदी चेकपोस्ट और मंडावर चेकपोस्ट पर भी पुलिस का कड़ा पहरा है। यहां से भी पुलिस 12 बजे तक 100 से अधिक वाहनों को वापस भेज चुकी है। दोनों जगहों पर कांवड़ियों को गंगाजल दिया जा रहा है। अब तक 80 लोगों को गंगाजल देकर वापस भेज गया है।