उत्तराखंड

उत्तराखंड: शगाई के दिन सेना के जवान ने फंदे से लटककर कर ली आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

उत्तराखंड के जिले उधमसिंह नगर से दुखद खबर सामने आ रही है, जहां सगाई के दिन सेना के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चर्चा है कि पारिवारिक कलह के कारण सेना के जवान ने यह कदम उठाया है। मिली जानकारी के अनुसार नकुल पुत्र राम रतन सिंह टांडा अफजल निवासी पंजाब के पठानकोट में सेना में कार्यरत था। करीब 7 साल पहले नकुल का रिश्ता हजीरो गांव निवासी एक युवती तय हुआ था। बीते बुधवार को सगाई होने वाली थी, जिसके लिए एक दिन पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली थी और सभी मेहमान पहुंच चुके थे।

सुबह करीब 5:00 बजे परिजन जब नकुल को उठने के लिए आवाज लगाई तो वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। काफी समय तक दरवाजा नहीं खोलने पर जब परिजनों ने खिड़की से देखा तो नकुल फंदे पर लटका हुआ दिखा, जिसे देखकर परिजनों में चीत्कार मच गई। चीख-पुकार सुनने पर आस पड़ोस के लोग भी एकत्रित हुए और आनन-फानन में दरवाजा तोड़ नकुल को नीचे उतारा गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हालांकि आत्महत्या के पीछे क्या वजह थी इस पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। चंद समय पहले जो परिवार खुशियां मना रहा था वहां अब मातम पसरा हुआ है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *