अब घर बैठे मिलेगा कैश, इस बैंक ने लांच किया मोबाईल ATM
देहरादून। अगर आपको कैश निकालने के लिए बैंक जाने का समय नहीं है या फिर बैंक की लंबी लाइनों में लगने से बचना चाहते हैं तो अब ये मुमकिन हो पाएगा। अब मोबाइल ATM वैन आपको घर बैठे यह सुविधा प्रदान करेगी। जी हां! राजधानी में मोबाइल एटीएम वैन से लोगों को कैश निकालने की सुविधा मिलेगी। सोमवार को उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक जोगीवाला शाखा ने मोबाइल एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन पूरे जिले में घूमकर ग्राहकों को कैश निकालने की सुविधा देगी। एटीएम वैन में सभी बैंकों के एटीएम कार्ड स्वीकार किये जाएंगे। किसी भी बैंक के खाताधारक इस एटीएम वैन से धन निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी पी०डी० जोशी ने बताया कि जोगीवाला, रिंग रोड़, मोहकमपुर, बद्रीपुर, नवादा, नेहरुग्राम, रायपुर, हर्रावाला, डोईवाला, क्षेत्र आदि क्षेत्रों सहित ये वैन शहर भर में घूम रही है। भारत सरकार की डिजिटल भारत योजना के तहत देहरादून जनपद को शत प्रतिशत डिजिटलाइजेशन में बदलने के लिए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने नाबार्ड के सहयोग से एटीएम वैन शुरु हुई है। मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से धन निकासी की सुविधा आम जनमानस तक पहुंचाई जा रही है। किसी भी बैकं के खाताधारक इस एटीएम से धन निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।