उत्तराखंड

चाईनीज मांझे की बिक्री करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए: गौरव रसिक

चाईनीज मांझे की बिक्री करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की

हरिद्वार। समाजसेवी गौरव रसिक ने जिला प्रशासन से चाईनीज मांगे की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में गौरव रसिक ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा दुकानों पर बिक रहा है। चाइनीज मांझा पक्षियों के लिए भी घातक सिद्ध हो रहा है। आकाश में उड़ रहे बेजुबान पक्षीयों की जान मांझे के कारण जा रही है। प्रतिबंध के बावजूद चाईनीज मांझा बेरोकटोक बेचा और खरीदा जा रहा है। गौरव रसिक ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद चाईनीज मांझे की बिक्री बंद नहीं होने के चलते सड़क पर राहगीर मांझे की चपेट में आकर घायल हो जाते है। आकाश में उड़ते हुए पक्षी भी मांझे में उलझ जाते हैं, जिससे उनकी मौत भी हो जाती है।

प्रशासन को ठोस कदम उठाकर चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना चाहिए। प्रतिबंधित मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गौरव रसिक ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि चाइनीज मांझे इस्तेमाल ना करें। पतंगबाजी का शौक रखने वाले पतंगबाज देश में निर्मित देसी मांझा ही इस्तेमाल करें। गौरव रसिक ने बताया कि बुधवार को बैरागी कैंप में एक कबूतर मांझे में बुरी तरह उलझकर घायल हो गया था। जिसे उन्होंने बमुश्किल मांझे से निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *