खेल

टोक्यो ओलंपिक: सात पदक लेकर 48वें स्थान पर रहा भारत, समापन समारोह में बजरंग ने थामा तिरंगा

टोक्यों में 17 दिनों तक चलने वाला ‘खेलों का महाकुंभ’ रविवार यानी आठ अगस्त को समाप्त हो गया। खेलों के इस महाकुंभ में भारत एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में 48वें स्थान पर रहा। आज के समापन समारोह में कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने तिरंगा थामकर भारतीय दल की अगुवाई की। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने जहां पारंपरिक पोशाक पहनी थी वहीं वे समापन समारोह में खिलाड़ी ट्रैक सूट पहने हुए नजर आए। समापन समारोह में कुछ ही खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम भारत के ध्वजवाहक थे।

बता दें कि खेलों का यह उत्सव हम सभी के लिए है और यह इस बात को प्रमाणित करता है कि उम्मीद की एक किरण हमेशा जिंदा रहती है। यह ओलंपिक खेल दूसरों से बिल्कुल अलग रहा। कोरोना महामारी के इस दौर के बीच हमने जो महसूस किया वो शायद ही हमने पहले कभी किया था। मगर हमने साथ में मिलकर इसे साकार कर दिखाया। इस खेलों के महाकुंभ में 205 देश, 33 खेल, 339 इवेंट्स और 11 हजार से अधिक एथलीट हिस्सा लिए थे। टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारत की तरफ से सबसे बड़ा दल (128) टोक्यो पहुंचा था, जिन्होंने कुल 18 स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लिया था। सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया लेकिन कुछ पदक तक पहुंचने से चूक गए लेकिन कुछ ने बाजी मारी और देश को गौरवान्वित किया।

 

Source Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *