उत्तराखंड

विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की तारीफ़, बोले CM हो तो धामी जैसा, पढ़िए क्या है पूरा मामला

देहरादून। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष कांग्रेस के दो विधायकों ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा परिसर में धरना दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा भवन पहुंचते ही धरने पर बैठे धारचूला विधायक हरीश धामी और केदारनाथ विधायक मनोज रावत से मुलाकात की और उन्हें अपने कक्ष में आमंत्रित किया।

मंगलवार सुबह विधायक हरीश धामी व मनोज रावत हाथों में अपनी मांगें लिखी तख्ती लिए विधानसभा परिसर में सीढ़ि‍यों के पास धरने पर बैठ गए। लगभग एक घंटे बाद जब मुख्यमंत्री विधानसभा आए तो तुरंत इन विधायकों के पास पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी उन्हें अपने साथ विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय ले गए, जहां उन्होंने दोनों विधायकों की बातों को सुना। विधायक हरीश धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र धारचूला में मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या की बात कहते हुए मोबाइल टावर लगाए जाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की सड़कों के संबंध में भी अपनी बात रखी। विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने कहा कि कोविड संक्रमण में कमी को देखते हुए चारधाम यात्रा को शुरू किया जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धारचूला क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसके लिए केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के संबंध में राज्य सरकार ने न्यायालय में अपना पक्ष रखा है।

कांग्रेस विधायक हरीश धामी औऱ मनोज रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर सराहना की है । विधानसभा में सदन के बाहर आज हरीश धामी नेटवर्किंग की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे थे । हरीश धामी को सदन के बाहर धरने पर बैठे देख सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे और उन्हें अपने साथ सदन में लेकर चले गए, खरीदने का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है,और केंद्र सरकार से भी इस बारे में बातचीत करने के लिए कहा है साथ ही हरीश धामी का कहना है कि युवा मुख्यमंत्री का यह अच्छा व्यवहार देखने मिला कि वह उनकी समस्या का समाधान करने के साथ ही उनके पास पहुंचे और उन्हें अपने साथ सदन में लेकर गए। बैठक में मुख्य सचिव डा एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *