पति ने सरेराह काटा पत्नी का गला, कोचिंग सिटी में 5 दिन में तीसरा कत्ल
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा क्राइम सिटी (Crime City) में बदलता जा रहा है. कोटा में पिछले पांच दिनों में तीन कत्ल (Murder) हो चुके हैं. बुधवार को यहां एक बार फिर से रिश्तों का कत्ल हुआ. शहर के दादाबाड़ी पुलिस थाना इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से जान ले ली. पति ने चाकू से गोदकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वारदात की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात के बाद आरोपी पति घायल पत्नी को लहूलुहान हालत में तड़पता छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोग घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार हत्या की वारदात की शिकार हुई रिजवाना 27 साल की थी. उसकी 11 साल पहले शादी हुई थी. वह पहले अपने पति इरफान के साथ विज्ञान नगर इलाके में रहती थी. उसके 3 बच्चे हैं. कुछ समय से पति- पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. पति उससे मारपीट करता था. इससे तंग आकर रिजवाना 2 साल से उससे अलग रह रही थी. बुधवार को रिजवाना बालाकुण्ड इलाके में अपनी बहिन के यहां आई थी. शाम को वह अपनी भांजी के साथ वहां से कहीं जा रही थी।
रिजवाना की 12 वर्षीय भांजी को भी आई चोंटें
इसी दौरान वहां स्थित किराने की एक दुकान के पास इरफान ने रिजवाना के गले पर चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया. रिजवाना चिल्लाई तो वहां लोग एकत्र हो गये. मौके के हालात देखकर वहां हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग लहुलुहान हालात में रिजवाना को अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान मोहल्ले की लाइट गुल हो गई. हमले में रिजवाना की बहन की 12 वर्षीय लड़की के भी चोटें आईं हैं. फिलहाल रिजवाना के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. दादाबाड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।