टिहरी शीतलहर की चपेट में बर्फबारी से राजमार्ग 707 ए जगह-जगह पर बंद
नई टिहरी। दूसरे दिन भी रिमझिम बारिश से जनपद टिहरी गढ़वाल में शीतलहर जारी रही। धनोल्टी, काणाताल व सुरकंडा मंदिर क्षेत्र में जमकर बर्फबारी होने से राजमार्ग 707 ए सुवाखोली, काणाताल सहित जगह-जगह पर बंद है। जिसके चलते बर्फबारी का आनंद लेते यहां पहुंचे पर्यटकों का वाहनों के जगह-जगह फंसजाने से परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने राजमार्ग को खोलने के लिए जगह-जगह पर जेसीबी लगाये हैं। आवाजाही के लिए शाम तक मार्ग को सुचारु करने का दावा स्थानीय प्रशासन ने किया है। लगातार हो रही बारिश से जहां शीतलहरका सामना जिले के लोगों को करना पड़ रहा है, व्यापारी अंगीठी का सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। अगले दो दिनों तक मौसम के इसी तरह से बने रहने के आसार बताये जा रहे हैं।