पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर में क्षेत्र के सफाई कर्मियों को सॉफ्ट स्किल, उपकरण और सुरक्षा सहित अन्य प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार को परमार्थ निकेतन वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस, जागरण पहल और रेकिट के संयुक्त तत्वावधान में शहरी स्थानीय निकाय के सभी सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम चरण में यह प्रशिक्षण ऋषिकेश और हरिद्वार के सफाई कर्मचारियों दिया जा रहा है। इसके बाद पूरे उत्तराखंड में इस कार्यक्रम का विस्तार किया जायेगा। कहा कि जब से पीना, खाना और फेंकना की संस्कृति विकसित हुई तब से पर्यावरण अधिक प्रदूषित होने लगा। कहा कि इस वर्ष 1000 से अधिक सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान स्वच्छता कर्मियों को गिफ्ट बैग वितरित किये गये।