नाच न जाने आंगन टेढ़ा, ऐसे ही हैं राहुल गांधी – जेपी नड्डा
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अपनी तैयारी में जोरो शोरों से जुटी हुई है। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक दौरे पर है, यहां उन्होंने चित्रदुर्ग में रोड शो किया। रोड शो करते वक्त बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
उन्होंने छल्लाकेरे में राहुल गांधी का आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश में कहते हैं कि भारत में प्रजातंत्र खत्म हो गया। तुम(कांग्रेस) चुनाव नहीं जीते तो प्रजातंत्र खत्म हो गया? नाच न जाने आंगन टेढ़ा, ऐसे ही हैं राहुल गांधी। ये अमेरिका, यूरोप को कहते हैं कि भारत में दखल दो और प्रजातंत्र बचाओ।