उत्तराखंड: ऋषिकेश में होगा कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर, जुटेंगे दिग्गज नेता
उत्तराखंड कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर ऋषिकेश में आयोजित किया जाएगा। एआईसीसी की मीडिया प्रभारी जरिता लैफ्टलांग और राजीव महर्षि ने बताया कि तीन दिवसीय मंथन शिविर तीन से 5 अगस्त तक ऋषिकेश में आयोजित किया जाएगा। विचार मंथन शिविर में राज्य का शीर्ष नेतृत्व एकजुट होकर 2022 के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगा।
उन्होंने बताया कि मंथन शिविर में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। साथ ही शिविर में चुनाव से जुड़े मुख्य विषयों पर विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिलाध्यक्ष, सभी कमेटी, अनुसांगिक संगठन, विभाग एवं पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
शिविर में मैनिफेस्टो के लिए सुझाव, प्रस्तावित मुद्दे, अभियान, प्रस्तावित यात्राएं और सभाएं, चुनाव के दौरान बरते जाने वाले जरूरी एहतियात, चुनाव की तैयारी के लिए व्यक्तिगत कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसी दौरान सभी कमेटियों के सदस्य अपने प्रस्ताव कोर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। विचार मंथन शिविर का उद्देश्य विधानसभा चुनाव की रणनीति व चुनाव प्रबंधन को लेकर किया जा रहा है।
जरिता ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे में विफल रही है। 2017 चुनाव में भाजपा ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया। विचार मंथन शिविर के पहले दिन तीन अगस्त को सभी कमेटियों से फीडबैक लिया जाएगा और आगे की कार्ययोजना मांगी जाएगी। दूसरे दिन चार अगस्त को सभी फ्रंटल संगठन प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी। तीसरे दिन पांच अगस्त को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होगी। जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतन मंथन और रणनीति तय की जाएगी।
कांग्रेस ने की सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर कार्रवाई की मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप की ओर से जागेश्वर धाम में पुजारियों और ट्रस्ट के प्रबंधक से अभद्रता की घटना की निंदा की है। साथ ही सरकार से इस घटना के लिए जिम्मेदार भाजपा सांसद पर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पीड़ित पुजारियों को न्याय दिए जाने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आस्था के केंद्रों पर कुठाराघात और धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की अभद्रता भाजपा नेताओं की शैली बन चुकी है। उन्होंने जागेश्वर धाम में हुई घटना पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी सदस्यता निरस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सांसद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। उधर प्रकरण में पूर्व राज्यमंत्री मनीष कुमार ने भी भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।